Back Download Printable version of this Article
विविध
अदालत के खम्भों पर सुन्दरियों के चुम्बन चिन्ह स्रोत        यू.एन.एन.
स्‍्थान       शिमला
तलाक की प्रथाएं तो सभी पाश्चात्य देशों में हैं और अमरीका के कुछ राज्यों में प्रति वर्ष होने वाले तलाकों की संख्या बहुत बड़ी है, पर तलाकों की सबसे बड़ी संख्या पहुंचती है उसके रेनो शहर में । कई वर्षों के अंकों को देखने से पता लगता है कि वहां प्रतिवर्ष 6000 शादियों तथा 3000 तलाकों का औसत पड़ता है। यह होलीउड' के पास है और कहा जाता है कि रेना न होता, तो सम्भवतः होलीउड के फिल्म निर्माताओं ने उसे बहुत पहले छोड़ दिया होता।

रेनो की आबादी अधिक नहीं है और इसकी सारी व्यवस्था तलाक के मामलों में होने वाली आमदनी से होती है। अमरीका के कुछ राज्यों के तलाक सम्बंधी कानून काफी कठोर हैं, अतः जब दम्पति में नहीं बनती, तो वे अपने राज्य को छोड़कर रेना पहुंच जाते और तलाक दे देते हैं।

यही वह शहर है, जिसमें सुन्दरियां अपनी विवाह की अंगूठी फेंककर दीवाल चूमने लगती है। रेनो में एक दिलचस्प प्रथा है कि तलाक पाने के बाद सुन्दरियां अपने होंठ रंगती और जिस भवन में अदालत बैठती है, उसके खम्भों को चूमती हैं। उनके रंग रंजित अधरों के निशान खम्भों पर लग जाते हैं। उन स्तम्भों पर आज भी कोई कितने ही चुम्बन चिंह देख सकता है।

रेनो की अदालत तथा रेलवे स्टेशन- ये दो आकर्षक स्थान हैं। बड़े-बड़े फिल्म अभिनेता और विश्व प्रसिद्ध अभिनेत्रियों का विच्छेद एवं मिलन देखने के लिये अदालत के सामने बहुत बड़ी भीड़ लग जाती है। जज कर्लन 100 से अधिक मामलों का निपटारा एक दिन में कर डालते हैं। 'अगर किसी स्त्री का पति उसके कमरे में गीत शुरू करते ही बाहर निकल जाए, अगर पत्नी नींद में खर्राटे भरती हो, अगर पति पत्नी के साथ समुद्र स्नान के लिये जाने से इनकार करे, अगर पति भद्दे पाइप से तम्बाकू पीता हो, ब्रिज खेलते समय अगर वह धोखाधड़ी करे अथवा दबंगी करना चाहे, तो रेनो में तलाक आसानी से मिल जाएगा।'

तलाक के किसी भी मामले में कोई उज्र करनेवाला हो या न हो, वकील का करना अनिवार्य है। रेनो के वकीलों के पास तलाक के मामलों की भरमार रहती है और अधिकांश 100 पौण्ड से लेकर दस हजार पौण्ड मासकि तक कमाते हैं। रेनो की सड़कों पर चलते समय आप देखकर हैरान रह जाएंगे कि कतार की कतार ऐसे मकानों की है, जिनपर किसी वकील के नाम की तख्ती लगी हुई है।

रेनो को स्त्रियों की नगरी कहा जाए तो भी कोई आश्चर्य नहीं। वहां स्त्रियों की ही संख्या अधिक है। सम्भवतः दस के पीछे एक पुरुष होगा। तलाक प्राप्त अधिकांश स्त्रियां तब तक प्रायः वहीं रहती हैं, जब तक कि और कोई शादी ठीक नहीं हो जाती। इस प्रकार की स्त्रियों ने कितनी ही दुकानें वहां खोल रखी हैं जिनमें खासकर विवाह की अंगूठियां और विवाह के वस्त्रादि बिकते हैं। होटलों और जलपान गृहों की भी वहां बहुत बड़ी संख्या है। (यू.एन.एन)