Back Download Printable version of this Article
विविध
एक मनुष्य को मारने का औसत खर्च स्रोत        यू.एन.एन.
स्‍्थान       शिमला
एक अमेरिकी सिनेटर ने हिसाब लगाकर अनुमान किया कि जुलियस सीजर को अपने युद्धों में प्रत्येक व्यक्ति को मारने के लिए औसत से 3 शिलिंग खर्च करने पडे थे। नेपालियन के युद्धों में यह औसतन बढ़कर 700 पौण्ड़ तक हो गया था। अमेरिकन गृह-युद्धों में जितना व्यय हुआ, उसका औसत निकालने पर प्रत्येक व्यक्ति को मारने का खर्च 1000 पौण्ड़ आता है! 1914-18 के पहले महासमर में जितने व्यक्ति मारे गये थे, उन पर खर्च का हिसाब करने पर 4 हजार पौण्ड का औसत प्रति व्यक्ति आता है।

दूसरे महासमर में युद्ध लग्न सभी देशों को कितनी रकम खर्च करनी पड़ रही थी, इसका अनुमान केवल इसी से किया जा सकता है कि केवल ब्रिटेन का ही युद्ध व्यय आरम्भिक दिनों में प्रतिदिन 1 करोड़ पौण्ड था।